Cricket News : वायकॉम-18 ने ₹5963 करोड़ में खरीदे BCCI मीडिया राइट्स

3 Min Read
Cricket News

Cricket News : रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्वामित्व वाली ब्रॉडकास्टिंग कंपनी वायकॉम-18 ने भारत में खेले जाने वाले घरेलू और इंटरनेशनल मैच के लिए BCCI के मीडिया राइट्स 5 हजार 963 करोड़ रुपए में खरीद लिए हैं। गुरुवार को बोर्ड के मुकाबलों के टेलीविजन और डिजिटल राइट्स की नीलामी हुई, जिसे वायकॉम-18 ने अपने नाम किया।

वायकॉम ने BCCI के साथ 5 साल का यानी 2028 तक का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। 5 साल भारत में 88 इंटरनेशनल मैच होंगे, यानी बोर्ड को एक मैच से करीब 67.8 करोड़ रुपए मिलेंगे। हालांकि इस डील में भारत में होने वाले घरेलू और विमेंस टीम के इंटरनेशनल मैच भी शामिल रहेंगे।

इस बार की नीलामी पिछले साइकल से कम रही। पिछले राइट्स स्टार इंडिया ने 6138.10 करोड़ रुपए में खरीदे थे, जिसका कॉन्ट्रेक्ट इसी साल समाप्त हुआ।

डिज्नी प्लस और सोनी स्पोर्ट्स से चुनौती मिली​​​
वायकॉम-18 को डिज्नी प्लस और सोनी स्पोर्ट्स से चुनौती मिली। बोर्ड ने पिछले साल IPL मीडिया राइट्स के लिए भी ई-ऑक्शन कराया था, जबकि 2018 में BCCI राइट्स के लिए ऑफलाइन ऑक्शन हुए थे।

​​​​​2 पैकेज में बिके राइट्स
मीडिया राइट्स के लिए भारतीय बोर्ड ने ई-ऑक्शन कराया। इसके तहत मीडिया राइट्स दो पैकेज में बिके। इनमें पैकेज-ए, टीवी के लिए है, जबकि पैकेज-बी डिजिटल और वर्ल्ड ब्रॉडकास्टिंग राइट्स के लिए था। ब्रॉडकास्ट साइकल सितंबर 2023 से शुरू होकर मार्च 2028 तक होगा। इस दौरान लगभग 88 इंटरनेशनल मैच होंगे।

ऑस्ट्रेलिया से 21 और इंग्लैंड से 18 मैच खेलेगी टीम इंडिया
2023 से 2028 साइकल में भारतीय टीम 88 मुकाबले खेलेगी। इनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 और इंग्लैंड के खिलाफ 18 मुकाबले होंगे।

48,390 करोड़ रुपए में बिके IPL मीडिया राइट्स
करीब एक साल पहले BCCI ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2023 से 2027 तक के मीडिया राइट्स 48,390.52 करोड़ रुपए में बेचे थे। डिज्नी स्टार ने भारतीय महाद्वीप के TV राइट्स को 23,575 करोड़ रुपए में खरीदा। वायकॉम-18 ने भारतीय महाद्वीप के डिजिटल राइट्स को 20,500 करोड़ रुपए में और चुनिंदा 98 मैचों के नॉन एक्सक्लूसिव डिजिटल राइट्स को 3,258 करोड़ रुपए में खरीद लिया था।

Share This Article